Maruti e-Vitara का प्रोडक्शन शुरू, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने आखिरकार अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti e-Vitara का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के हंसलपुर प्लांट में इस इलेक्ट्रिक SUV को हरी झंडी दिखाकर लॉन्चिंग की औपचारिक शुरुआत की।
दो बैटरी पैक और लंबी रेंज
कंपनी ने इस एसयूवी को दो अलग-अलग बैटरी ऑप्शन – 49kWh और 61kWh के साथ पेश किया है। दावा किया गया है कि यह गाड़ी एक बार चार्ज होने पर करीब 500 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगी। जनवरी में आयोजित भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में भी इस गाड़ी की झलक दिखाई गई थी।
100 से ज्यादा देशों में होगा एक्सपोर्ट
गुजरात में लोकल प्रोडक्शन शुरू होते ही इस इलेक्ट्रिक कार को अब न सिर्फ भारत बल्कि जापान, यूरोप और एशिया समेत 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा। इससे भारत को ग्लोबल EV मार्केट में एक मजबूत पहचान मिलेगी।
बैटरी मैन्युफैक्चरिंग में भी बड़ा कदम
उसी मौके पर पीएम मोदी ने प्लांट में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड प्रोडक्शन का भी उद्घाटन किया। यह काम मारुति सुजुकी, डेंसो और तोशिबा के ज्वॉइंट वेंचर – TDS Lithium-Ion Battery Plant में किया जाएगा। इस पहल से अब करीब 80% बैटरियों का निर्माण भारत में ही संभव होगा।
भारत की EV यात्रा को मिलेगी रफ्तार
मारुति का यह कदम भारत के क्लीन एनर्जी और लोकल मैन्युफैक्चरिंग टारगेट को और मजबूती देगा। EV सेगमेंट में तेजी से हो रही ग्रोथ को देखते हुए e-Vitara भारतीय बाजार के लिए ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर भी गेम-चेंजर साबित हो सकती है।